वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को संसद में पेश करेंगी आर्थिक समीक्षा

30 Jan 2025 22:29:31
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का फाइल फोटो


नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को संसद में 2024-25 की आर्थिक समीक्षा पेश करेंगी। आर्थिक समीक्षा चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन के आकलन के साथ-साथ देश के सामने आने वाली चुनौतियों को भी बयां करती है। सीतारमण शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एनडीए सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश करेंगी।

देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन के नेतृत्व वाली टीम ने समीक्षा को तैयार किया है। केंद्रीय बजट से पहले संसद में पेश होने वाली आर्थिक समीक्षा सुधारों और विकास का खाका प्रदान करती है। यह अगले वित्त वर्ष के लिए दृष्टिकोण प्रदान करने के अलावा अर्थव्यवस्था और विभिन्न क्षेत्रों में विकास की रूप-रेखा को बयां करती है।

आर्थिक समीक्षा में धीमी वृद्धि दर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट और खपत के लिए कम मांग जैसी प्रमुख गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से आकलन प्रदान किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा गरीबी उन्मूलन, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के विकास और वित्तीय क्षेत्र से संबंधित चुनौतियों को लेकर आर्थिक समीक्षा में प्राय: नए और लीक से हटकर विचार दिए जाते हैं।

उल्‍लेखनीय है कि संसद का बजट सत्र शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुरू होगा। बजट सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा जबकि दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू होगा और 4 अप्रैल को समाप्त होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0