यूपी स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप  में छाए मुरादाबाद के मनोज चौधरी

09 Jan 2025 20:50:31
सोनकपुर स्पोर्टस स्टेडियम में मनोज चौधरी काे सम्मानित करते  उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ अजय पाठक एवं प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप सक्सेना ने


मुरादाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। यूपी स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मुरादाबाद के खिलाड़ी मनोज चौधरी ने शॉटपुट, भाला फेंक, चक्का फेंक तीनों में ही प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुरुवार को मनोज चौधरी के सोनकपुर स्पोर्टस स्टेडियम में आने पर उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक एवं प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप सक्सेना ने स्वागत किया और मेडल पहनाकर एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप सक्सेना ने बताया कि 33वीं यूपी स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो 4 जनवरी व 5 जनवरी 2025 काे लालपुर स्टेडियम वाराणसी में आयोजित की गयी थी, उसमें मुरादाबाद के मनोज चौधरी ने शॉटपुट, भाला फेंक, चक्का फेंक तीनों में ही प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस अवसर पर ललिता चौहान अंशकालिक प्रशिक्षिका एथलेटिक्स, राचिन विश्नोई फुटबाल कोच, राहुल मैसी जिम प्रशिक्षक, दीपक सिंह कुश्ती प्रशिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Powered By Sangraha 9.0