अयोध्या में 10 से 17 अक्टूबर तक होगी चैंपियनशिप, मुरादाबाद मण्डल की टीम भी करेगी प्रतिभाग
मुरादाबाद, 01 अक्टूबर (हि.स.)। जिला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बुधवार को बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के समन्वय से सीनियर पुरुष अंतर मंडलीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन उप्र के अयोध्या में 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक किया जायेगा, जिसमें मुरादाबाद मण्डल की टीम भी प्रतिभाग करेगी, उक्त आयोजन हेतु मण्डल की टीम के चयन के लिए क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन के समन्वय से 2 अक्टूबर को ज़िला स्तर व 3 अक्टूबर को मण्डल का चयन किया जाएगा।
नासिर कमाल ने आगे बताया कि चयन मे वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकता है जिसका जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम द्वारा जन्म तिथि से एक वर्ष के भीतर पंजीयन/जारी किया गया हो। इच्छुक खिलाड़ी उक्त दिनांक को आपने मूल आधार, जन्म प्रमाण पत्र, चार रंगीन फोटाे तथा एआईएफएफ का पंजीयन शुल्क 200/₹ के साथ नेता जी सुभाष चंद्र बॉस स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद में अपरान्ह 3 बजे पूर्ण खेल किट व पूर्ण मांगे गये मूल प्रमाण पत्रों के साथ ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उस्मान खान, सहायक सचिव आमिर मिर्ज़ा, सहायक सचिव सुरेंदरपाल सिंह से संपर्क कर आपने मूल प्रमाण पत्र के साथ संपर्क करें।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल