योगी आदित्यनाथ के विरूद्ध अपमानजनक टिप्पणी से नाराज सिख समाज का प्रदर्शन

01 Oct 2025 14:00:31
प्रदर्शन करते सिख समुदाय के लोग


लखनऊ, 1 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरूद्ध महाराष्ट्र के एक मौलाना की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बुधवार को महानगर के परिवर्तन चौक पर सिख समाज के प्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्र सिख समाज के लोगों ने 'हम हैं योगी के साथ' के नारे लगाये। प्रदर्शनकारियों ने मौलाना से माफी मांगने की मांग की। इस प्रदर्शन में कई जनपदों के सिख प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस माैके पर गुरू गोविन्द सिंह सेवा समिति के महामंत्री सरदार परविन्दर सिंह ने कहा कि सिख समाज सभी धर्मों का सम्मान करता है। महाराष्ट्र के मौलाना का बयान बेहद आपत्तिजनक है और समाज को आक्रोशित करने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ—साथ गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। उनका अपमान सिख समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता।

सरदार परविन्दर सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सिख समुदाय को सबसे अधिक सम्मान देते हैं। जिलाधिकारी के माध्यम से हम लोग प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग कर रहे हैं कि इस प्रकार की टिप्प्णी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कानपुर से आए सरदार राजेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला असली मुसलमान नहीं हो सकता। सिख समाज इसकी घोर निन्दा करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Powered By Sangraha 9.0