ढ़ाका, 01 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमिम इकबाल ने आगामी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) चुनाव से अपना नामांकन वापस ले लिया है, जो 6 अक्टूबर को होने वाला था।
बाएं हाथ के ओपनर तमिम बुधवार (1 अक्टूबर) को बीसीबी मुख्यालय पहुंचे और औपचारिक रूप से अपने नामांकन पत्र वापस लिए। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “आज हमने अपना नामांकन वापस लिया है। मेरे सहित करीब 14-15 लोगों ने अपना नामांकन वापस लिया है। इसका कारण बहुत स्पष्ट है। मुझे आपको कोई विस्तार से विवरण देने की आवश्यकता नहीं है।”
तमिम पहले बीसीबी में निदेशक पद के लिए चुनाव में हिस्सा लेने में रुचि दिखा चुके थे, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने अपना मन बदल लिया। उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद खुलकर सरकार के हस्तक्षेप का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “शुरुआत से ही मैं कह रहा था कि यह चुनाव किस दिशा में जा रहा है और इसे कैसे संचालित किया जा रहा है। जो कुछ भी उस समय सही लगता है, वही किया जा रहा है। यह चुनाव नहीं है और यह क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं है। यह एक तरह से हमारी निंदा है कि हम इस गंदगी का हिस्सा नहीं बन सकते।”
पूर्व कप्तान ने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट और उसके प्रशंसक बेहतर के हकदार हैं। उन्होंने आगे कहा, “आज क्रिकेट ने सौ प्रतिशत हार मान ली है। पहले चुनाव में फिक्सिंग बंद करो, फिर क्रिकेट में फिक्सिंग के बारे में सोचो। यह चुनाव बीसीबी के लिए एक काला निशान बन गया है।”
तमिम ने चुनाव प्रक्रिया की तीखी आलोचना की और कहा कि यह प्रक्रिया बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक अपमानजनक कदम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस मामले पर और विस्तार से बात करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे