'द पिरामिड स्कीम' का ऐलान, प्राइम वीडियो पर 2026 में होगा प्रीमियर

01 Oct 2025 17:37:31
रणवीर शौरी - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल सीरीज 'द पिरामिड स्कीम' की घोषणा कर दी है, जिसका प्रीमियर 2026 में होने वाला है। यह सीरीज द वायरल फीवर (टीवीएफ) के बैनर तले बनी है, जिसे श्रेयांश पांडे ने क्रिएट किया है और निर्देशन की कमान आशीष शुक्ला और श्रेयांश पांडे ने संभाली है। इसमें दमदार कलाकारों की टीम नजर आएगी, जिनमें परमवीर चीमा, रणवीर शौरी, शेखर सुमन, अंजन श्रीवास्तव, स्मिता बंसल और अल्फिया जाफरी जैसे नाम शामिल हैं।

यह ड्रामा सीरीज महत्वाकांक्षा और उसके नतीजों पर आधारित है, जो मजेदार अंदाज में एक गहरी सोच छोड़ने का प्रयास करती है। 'द पिरामिड स्कीम' की कहानी गोल्डी नाम के एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मल्टी-लेवल मार्केटिंग बिज़नेस के जरिए अमीर बनने का सपना देखता है। लेकिन यह चाहत उसके जीवन को एक उलझे हुए रोलरकोस्टर सफर में बदल देती है। इस कोशिश में न केवल उसका करियर, बल्कि उसकी जॉइंट फैमिली का प्यार और भरोसा भी दांव पर लग जाता है।

सीरीज में दर्शकों को हंसी से भरे पल, अप्रत्याशित मोड़, दिल को छू लेने वाली भावनाएं और हसल कल्चर की सच्ची तस्वीर देखने को मिलेगी। यह दिखाती है कि बड़े सपनों के पीछे भागते हुए इंसान कितनी दूर तक जा सकता है और इस दौड़ में क्या-क्या खो सकता है। 'द पिरामिड स्कीम' 2026 में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0