खार्तूम, 11 अक्टूबर (हि.स.)। सूडान के उत्तरी दारफुर स्थित अल-फाशिर शहर पर ड्रोन और तोपाें से किए गए हमले में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं।
अल-फाशिर प्रतिरोध समिति के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बताया कि हमले में मुख्य रूप से विस्थापित लोगों के एक केंद्र और विश्वविद्यालय परिसर को निशाना बनाया गया। हमले में बच्चे और महिलाएं मारे गए, जबकि कई पूरी तरह से झुलस गए।
समिति ने इस घटना को हत्याकांड करात देते हुए इसमें अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की। समिति के मुताबिक हमला शुक्रवार रात और शनिवार सुबह दो बार किया गया। ड्रोन और तोपों के गाेले बारी-बारी से दागे गए। इस बीच रैपिड सर्पाेट फाेर्स (आरएसएफ) का दावा है कि वह शहर काे कब्ज़े में लेना चाहता है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के मुताबिक पांच से आठ अक्टूबर के बीच अल-फाशिर और उसके आसपास के इलाकों में हुए हमलों में कम से कम 53 नागरिक मारे गए। इस हमले को लेकर आरएसएफ की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल