शुभमन गिल का शतक, भारत ने 518/5 पर की पारी घोषित
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)।अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
कप्तान शुभमन गिल ने 129 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ा। वहीं, यशस्वी जायसवाल 175 रन की उत्कृष्ट पारी के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर दोहरा शतक चूक गए। भारत ने पहली पारी में 518/5 पर पारी घोषित कर वेस्टइंडीज पर 378 रन की विशाल बढ़त हासिल की।
दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए। साईं होप 32 और तेविन इमलाच 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम भारत से अभी भी 378 रन पीछे है।
दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया और रनगति को लगातार ऊंचा रखा। जायसवाल और गिल की साझेदारी ने टीम को मजबूत आधार दिया। जायसवाल रन आउट होने से पहले शानदार लय में थे। इसके बाद नितीश रेड्डी (43) को प्रोमोट कर भेजा गया, जिन्होंने आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी की और गिल के साथ रनगति को बनाए रखा।
गिल ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के खिलाफ शानदार शॉट्स खेले। लंच तक वह 75 रन बनाकर नाबाद थे और इसके तुरंत बाद उन्होंने इस वर्ष का अपना पांचवां शतक पूरा किया। ध्रुव जुरेल ने भी 44 रन की उपयोगी पारी खेली। जुरेल के आउट होने के बाद कप्तान गिल ने पारी घोषित कर दी ताकि गेंदबाजों को वेस्टइंडीज पर शुरुआती दबाव बनाया जा सके।
वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत ठोस रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट हासिल कर मैच पर पकड़ बना ली। जॉन कैंपबेल को एक असामान्य तरीके से आउट होना पड़ा जब उनकी जोरदार स्वीप शॉट साई सुदर्शन के हेलमेट ग्रिल से टकराकर उनके हाथों में फंस गई। इसके बाद तगनरीन चंद्रपॉल और एथनाजे ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन रविंद्र जडेजा (3/37) और कुलदीप यादव ने साझेदारियां तोड़ दीं।
स्टंप्स तक शाई होप और ते विन इमलाच क्रीज पर टिके रहे और वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 140 रन बनाए।
संक्षिप्त स्कोर:
भारत – 518/5 घोषित (यशस्वी जायसवाल 175, शुभमन गिल 129*, साई सुदर्शन 87; जोमेल वॉरिकन 3/98)।
वेस्टइंडीज – 140/4 (एथनाजे 41; रविंद्र जडेजा 3/37)
भारत की बढ़त – 378 रन।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे