इलाहाबाद उत्तरी की एकतरफा और प्रतापपुर की रोमांचक जीत

11 Oct 2025 17:52:01
प्रथम मिश्र को मैन ऑफ द मैच


--नीलम करवरिया कप : राहुल राजपाल का शतक, प्रथम का हरफनमौला खेल

प्रयागराज, 11 अक्टूबर (हि.स.)। इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा ने हंडिया विधानसभा को 133 रन और प्रतापपुर विधानसभा ने बारा विधानसभा को 6 रन से हराकर नीलम करवरिया कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।

इलाहाबाद उत्तरी के राहुल राजपाल ने शतकीय पारी (102 रन, 55 गेंद) खेलने के साथ ही दो विकेट लिए। इसी टीम के प्रथम मिश्रा ने विस्फोटक अर्धशतक (76 रन, 36 गेंद) लगाने के साथ ही गेंदबाजी में 3.2 ओवर में एक मेडन रखते हुए 19 देकर 5 विकेट लिए।

गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में टॉस हारकर इलाहाबाद उत्तरी ने 20 ओवर में दो विकेट पर 228 रन (राहुल राजपाल 102 नाबाद, प्रथम मिश्रा 76, अंशुमान पांडेय 40 नाबाद, रंजीत गौतम 1-45, सत्येंद्र कुमार 1-46) बनाकर हंडिया विधानसभा को 15.2 ओवर में 95 रन (लवकुश चौहान 37, प्रथम मिश्रा 5-19, राहुल राजपाल 2-05, अंशुमान पांडेय सुव्रत प्रसाद तिवारी और आदर्श मिश्र एक-एक विकेट) पर समेट दिया। प्रथम मिश्र को उत्तर प्रदेश के पूर्व रणजी खिलाड़ी मोहम्मद तारिफ ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

दूसरे मैच में प्रतापपुर विधानसभा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन (सौरभ त्रिपाठी 52 नाबाद, सुशील कुमार 29, ध्रुव प्रताप सिंह 14, अखिलेश यादव 4-10, नितिन राजपूत 2-20, राहुल यादव 1-25) बनाए। जवाब में बारा विधानसभा की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 110 रन (वंश केसरवानी 45, मयंक दुबे 23, सत्यम सिंह 2-11, वैभव पाल 2-19, कृष्णा यादव 2-27, ध्रुव प्रताप सिंह 1-15) ही बना सकी। सौरभ त्रिपाठी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच विजय प्रकाश ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

पहले मैच में राहुल सिंह व मोहम्मद आरिफ एवं दूसरे मैच में शिशिर मेहरोत्रा एवं ताहिर अब्बास ने अंपायरिंग की। दोनों मैच में खुर्शीद अहमद राईन और आशीष भारतीय ने स्कोरिंग की। आशीष सिंह ने दोनों मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई। केबी काला और जाहिद अली मैच रेफरी का दायित्व निभाया जबकि कमेंट्री अनवर सिद्दीकी एवं कमलेश पटेल ने की।

मैच के दौरान पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, आयोजन सचिव सक्षम करवरिया, वैभव करवरिया, समृद्धि करवरिया, देवेश मिश्र, परवेज आलम, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, प्रशांत खरे, राकेश मिश्र, प्रदीप सिंह, सुशील ओझा, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Powered By Sangraha 9.0