राष्ट्रपति मुर्मु पहुंचीं गुजरात के जामनगर एयरफोर्स स्टेशन

11 Oct 2025 18:30:01
राष्ट्रपति का जामनगर एयरफोर्स स्टेशन में किया गया स्वागत


राष्ट्रपति का जामनगर एयरफोर्स स्टेशन में किया गया स्वागत


जामनगर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुजरात के त्रिदिवसीय प्रवास पर हैं। आज उन्होंने जगत मंदिर, द्वारका में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन किए और इसके बाद वे जामनगर के एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचीं और यहां पर कुछ समय रुकीं। यहां जिले के पदाधिकारियों, अधिकारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

इस अवसर पर एयरफोर्स स्टेशन, जामनगर पर एयर कमोडोर देवाशीष कुकरेती, कैबिनेट मंत्री मूलुभाई बेरा, मेयर विनोदभाई खीमसूर्या, जिला कलेक्टर केतन ठक्कर और पुलिस अधीक्षक रवी मोहन सैनी ने राष्ट्रपति मुर्मु का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad

Powered By Sangraha 9.0