- मांडविया ने संडे ऑन साइकिल के 44वें संस्करण का नेतृत्व किया
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रविवार को नई दिल्ली में नागरिकों के बीच फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी पहल 'संडे ऑन साइकिल' के 44वें संस्करण का नेतृत्व किया। इस सप्ताह के विशेष सहयोगी डॉक्टर और स्वास्थ्य पेशेवर थे, जिन्होंने मोटापे जैसी बीमारियों से निपटने में निवारक स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण भूमिका और शारीरिक गतिविधि के महत्व पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में सभी उम्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पदक विजेता प्रवीण कुमार, सोमन राणा और शैलेश कुमार भी शामिल हुए, जिन्होंने लोगों को एक सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्र के प्रति चिकित्सकों के योगदान की सराहना करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि कोविड के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के रूप में मैंने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के समर्पण को करीब से देखा है। राष्ट्र के लिए उनका योगदान अद्वितीय है और मैं संडे ऑन साइकिल के जरिये फिटनेस का संदेश फैलाने के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं। मैं आपसे नागरिकों को एक स्वस्थ जीवन की ओर मार्गदर्शन करने का भी आग्रह करता हूं, क्योंकि जब कोई डॉक्टर स्वास्थ्य से संबंधित कुछ कहता है, तो लोग उसका पालन करते हैं।
खेल मंत्री मांडविया ने आगे कहा कि आज, 'संडे ऑन साइकिल' पूरे भारत में 10 हजार से अधिक स्थानों पर आयोजित किया गया, जहां डॉक्टर मोटापे से लड़ने के लिए इस पहल में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग एक मजबूत राष्ट्र की नींव हैं। साइकिल चलाना व्यायाम का सबसे आसान रूप है और कोई भी इसे अपना सकता है। मैं सभी से खेल और फिटनेस गतिविधियों के लिए स्वदेशी उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं।
पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने कहा कि व्यायाम ध्यान केंद्रित रखने में मदद करता है, जो जीवन में कुछ भी हासिल करने की कुंजी है। साइकिल चलाना व्यायाम का एक बेहतरीन रूप है और मुझे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है।
पहल की सराहना करते हुए शैलेश कुमार ने कहा कि नागरिकों में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, दोनों के लिए प्रतिदिन कम से कम एक घंटा फिटनेस के लिए समर्पित करना चाहिए। मुझे आज इस कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत खुशी हो रही है। प्रतिभागियों का उत्साह इस बात का संकेत है कि लोग फिटनेस को गंभीरता से ले रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह