नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। रविवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में बिहार विधान सभा के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गई। पार्टी ने सभी 101 नामों पर अपनी मुहर लगा दी है। बैठक खत्म होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बिहार के पार्टी प्रभारी विनोद तावडे के साथ एक अलग रणनीतिक बैठक की। माना जा रहा है कि बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे, उम्मीदवारों के चयन और प्रचार अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत मंथन हुआ।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में बिहार की सभी सीटों पर विस्तार से चर्चा की गई। पार्टी ने सीटों की घोषणा चरणबद्ध यानी छोटे-छोटे बैच में करने का फैसला लिया है। उम्मीदवारों के नामों के ऐलान पटना से ही किए जाएंगे, जिससे चुनावी अभियान को स्थानीय स्तर पर गति दी जा सके। अब सभी की निगाहें उम्मीदवारों की पहली सूची पर टिकी हैं, जो जल्द ही जारी हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि दो दिनों की दिल्ली में हुई मैराथन बैठक में एक-एक नाम पर चर्चा हुई। शनिवार को जेपी नड्डा की अध्यक्षता में उनके आवास पर आठ घंटे तक चली बैठक में सभी संभावित उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ। इसके बाद रविवार को तो चरण में बैठकें हुई।
केंद्रीय समिति की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीश, बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा आदि भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी