साउथ कैरोलाइना, 12 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिका के साउथ कैरोलाइना राज्य में सेंट हेलेना द्वीप स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। ब्यूफोर्ट काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार यह घटना रविवार तड़के विली’स बार एंड ग्रिल में हुई।
शेरिफ कार्यालय ने बताया कि स्थानीय समयानुसार रात 01 बजे से ठीक पहले अधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाया गया, जहां पहुंचने पर उन्होंने कई लोगों को गोली लगने से घायल पाया। घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक किसी भी संदिग्ध की पहचान या गिरफ्तारी की जानकारी साझा नहीं की गई है। मृतकों के नाम परिजनों को सूचित किए जाने तक गोपनीय रखे गए हैं। बताया गया है कि गोलीबारी के समय रेस्टोरेंट में सैकड़ों लोग मौजूद थे।
शेरिफ कार्यालय ने कहा, “यह एक दुखद घटना है जिसने पूरी समुदाय को झकझोर दिया है।”
सेंट हेलेना द्वीप अपनी गुल्लाह-गीची संस्कृति के लिए जाना जाता है, जो अफ्रीकी दासों के वंशजों से जुड़ी है। जिस बार और ग्रिल में यह हमला हुआ, वह खुद को “असली गुल्लाह व्यंजन” परोसने वाला रेस्टोरेंट बताता है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में इस तरह की मास शूटिंग घटनाएं पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ी हैं। गन वॉयलेंस आर्काइव के अनुसार, किसी भी घटना में चार या उससे अधिक लोगों के गोली लगने को मास शूटिंग की श्रेणी में रखा जाता है।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय