मॉस्को, 12 अक्टूबर (हि.स.)। रूस ने एक बार फिर संकेत दिया है कि वह यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए तैयार है, लेकिन उसने यूरोपीय देशों और कीव सरकार पर वार्ता से पीछे हटने का आरोप लगाया है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रविवार को रूसी मीडिया से कहा कि “रूस लगातार यह कहता आया है कि हम शांति समाधान के लिए तैयार हैं। हम यह भी सुन रहे हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप लगातार बातचीत की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं। इससे यह स्पष्ट है कि वे अब भी राजनीतिक इच्छाशक्ति बनाए हुए हैं।”
पेस्कोव ने आगे कहा कि इसके बावजूद, यूरोपीय देश और यूक्रेनी नेतृत्व इस दिशा में कोई उत्सुकता नहीं दिखा रहे हैं।
इस बीच, क्रेमलिन के सलाहकार यूरी उशाकोव ने भी यूरोप के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि रूस के प्रति यूरोपीय देशों का “युद्धोन्मुखी रुख” अब भी सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है, जिसे अमेरिकी प्रयासों के बावजूद दूर करना मुश्किल साबित हो रहा है।
उशाकोव ने यह भी बताया कि अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुए समझौते दोनों देशों के लिए “मार्गदर्शक सिद्धांत” के रूप में काम कर रहे हैं और यूक्रेन संकट के समाधान की संभावनाओं की नींव रखते हैं।
रूस का यह बयान ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन की स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बरकरार है, जबकि हाल के दिनों में पुतिन और ट्रंप के बीच संवाद को संभावित शांति वार्ता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय