नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को पुडुचेरी में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं पर कुल 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।
कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को सुबह 11 बजे पुडुचेरी के थट्टांचावडी स्थित एग्रीकल्चर कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इन परियोजनाओं से पुडुचेरी को नई कनेक्टिविटी और विकास की दिशा में बड़ी गति मिलेगी। इन सड़कों से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्रों को भी बढ़ावा मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर