सिरसा की हरमन नेशनल गेम्स में करेगी हरियाणा का प्रतिनिधित्व

12 Oct 2025 15:43:00
माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान में छात्रा हरमन को सम्मानित करते हुए।


सिरसा, 12 अक्टूबर (हि.स.)। सिरसा जिले की छात्रा हरमन ओडिशा में आयोजित होने वाले नेशनल जूनियर में स्टीपलचेस दौड़ में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी। छात्रा को नेशनल गेम्स के लिए भेजते समय माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान ओढ़ा में सम्मानित किया गया और 11 हजार रूपए की नकद राशि भेंट की गई। माता हरकी देवी मैमोरियल शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह बराड़ ने रविवार को बताया कि हरकी देवी शिक्षण संस्थान परिवार का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, खेल व संस्कृति के क्षेत्र में बेहतरीन अवसर व मंच प्रदान करना है।

शिक्षण संस्थान की प्रबंध निदेशिका डॉ.कुलदीप कौर ने कहा कि माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान ओढ़ा छात्राओं के कौशल को निखारने का कार्य कर रहा है, हरमन की इस उपलब्धि पर संस्था परिवार को गर्व है। उन्होंने छात्रा हरमन को बधाई प्रेषित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणांचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।

अगर युवाओं को बेहतर मंच मिले तो ग्रामीण युवा भी अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरमन सामान्य परिवार से है और बेटी के मन में सपने बड़े है। बिमला देवी स्पोट्र्स एकेडमी के कोच मनीष सरस्वां ने कहा कि हरमन में प्रतिभा की कमी नहीं है। वह अपनी मेहनत के दम पर बहुत आगे जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Powered By Sangraha 9.0