नीलम करवरिया कप : सोरांव सेमीफाइनल में, फाफामऊ को भी मिली जीत

12 Oct 2025 17:46:01
मैन ऑफ द मैच रवि सिंह


--रवि सिंह की आतिशी बल्लेबाजी, करछना बाहर

प्रयागराज, 12 अक्टूबर (हि.स.)। सोरांव विधानसभा ने कोरांव को दस विकेट से हराकर प्रथम नीलम करवरिया कप स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप डी से दोनों मैच जीतकर अंतिम चार में पहुंचने वाली सोरांव पहली टीम बनी।

ग्रुप ए के मुकाबले में फाफामऊ ने करछना को सात विकेट से हराया। लगातार दूसरी हार के साथ ही करछना की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। अब इस ग्रुप से इलाहाबाद दक्षिण और फाफामऊ के बीच मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी।

सोरांव की जीत में अतिथि बल्लेबाज के रूप में खेलने आए वाराणसी निवासी उत्तर प्रदेश के पूर्व एवं अब रेलवे के खिलाड़ी रवि सिंह ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर नौ चौके एवं पांच छक्के की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेली।

गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में कोरांव विधानसभा ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन (शिवांश पांडेय 42, विभव कुशवाहा 28, सौरभ सिंह 22, बादल कुमार 2-18, सलमान 2-29, रितेश पटेल 1-18, कुलदीप शर्मा 1-26) बनाए। जवाब में सोरांव विधानसभा ने 9 ओवर में बिना विकेट खोए 117 रन (रवि सिंह 77 नाबाद, सलमान 31 नाबाद) बना लिए। रवि सिंह को शहर के वरिष्ठ क्रिकेटर गिरधारी मिश्र ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

इससे पूर्व सुबह खेले गए मैच में करछना विधानसभा ने टॉस हारकर 19.5 ओवर में 117 रन (वर्तुल शुक्ला 31, शिवम यादव 22, अब्दुल कलाम 12, नितिन यादव 3-15, गुलशन वर्मा 2-15, गौरव पाठक 2-23, आदित्य मौर्य 2-24) बनाए। जवाब में फाफामऊ विधानसभा ने 15.2 ओवर में तीन विकेट पर 121 रन (सौरभ प्रताप सिंह 44, गौरव पाठक 29, शिवम सिंह यादव 17, गुलशन वर्मा 15 नाबाद, सुमित अग्रवाल 1-07, करण यादव 1-18, कुलदीप मिश्र 1-19) बना लिए।

गौरव पाठक को पूर्व रणजी क्रिकेटर रजा अली ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। पहले मैच में ताहिर अब्बास व राहुल सिंह एवं दूसरे मैच में हितेश श्रीवास्तव एवं राहुल सिंह ने अंपायरिंग की। दोनों मैच में खुर्शीद अहमद राईन और आशीष भारतीय ने स्कोरिंग की। मोहम्मद आरिफ ने दोनों मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई। केबी काला और जाहिद अली मैच रेफरी का दायित्व निभाया जबकि कमेंट्री अनवर सिद्दीकी एवं कमलेश पटेल ने की।

आयोजन सचिव सक्षम करवरिया ने बताया कि सोमवार को पहला मुकाबला इलाहाबाद उत्तर और मेजा विधानसभा के बीच सुबह आठ बजे और दूसरा मुकाबला इलाहाबाद पश्चिम एवं प्रतापपुर विधानसभा के बीच दोपहर 12 बजे से खेला जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Powered By Sangraha 9.0