- विशाखापट्टनम में हुआ रिकॉर्ड रन चेज, मंधाना और प्रतिका की शानदार पारियां हुईं नाकाम
विशाखापट्टनम, 12 अक्टूबर (हि.स.)। महिला वनडे विश्व कप 2025 के चौथे मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को तीन विकेट से मात दी। विशाखापट्टनम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कप्तान एलिसा हीली के शतक और एनेबल सदरलैंड की घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
भारत का रिकॉर्ड स्कोर, लेकिन न बचा सका मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 48.5 ओवर में 330 रन बनाए, जो महिला विश्व कप इतिहास में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर है। स्मृति मंधाना (66 गेंदों पर 80 रन) और प्रतिका रावल (96 गेंदों पर 75 रन) की 155 रनों की साझेदारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दी। मंधाना ने इस पारी में एक खास उपलब्धि भी हासिल की। वह महिला वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय खिलाड़ी बन गईं।
हालांकि मध्यक्रम उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। अंतिम ओवरों में एनेबल सदरलैंड (5 विकेट, 40 रन) ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत की पारी को 48.5 ओवर में समेट दिया।
हीली का शतक और ऑस्ट्रेलिया का ऐतिहासिक चेज
331 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली और फोएबी लिचफील्ड ने तेज शुरुआत दिलाई। हीली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 107 गेंदों पर 142 रन बनाए और वनडे विश्व कप इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
हालांकि बीच में विकेट गिरते रहे, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी और स्नेह राणा ने कुछ मौके बनाए, लेकिन हीली और एशली गार्डनर (47 रन) की 95 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचा दिया।
हीली के आउट होने के बाद एलीस पेरी (नाबाद 33) और किम गार्थ ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को 49वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
भारत की दूसरी हार, अगला मुकाबला इंग्लैंड से
इस हार के साथ भारत को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी पराजय झेलनी पड़ी है। इससे पहले टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय महिला टीम अब अगला मुकाबला रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी, जो उसके विश्व कप अभियान के लिए बेहद अहम साबित होगा।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय