बाबा जीतो क्रिकेट क्लब ने जीता कटरा में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

12 Oct 2025 19:03:01
विजेता टीम काे टराफी देते हुए मुखय अतिथा आर अनय्््


कटरा, 12 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस जिला रियासी द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत कटरा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन आज हुआ जिसमें फाइनल मुकाबले में बाबा जीतो क्रिकेट क्लब ने कटरा क्रिकेट क्लब को 13 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच में बाबा जीतो क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम की ओर से जानू ने शानदार 83 रन बनाए जबकि रोहित सिंह ने 48 और विकास ने 10 रनों का योगदान दिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 170 रन बनाए जिसमें अतिरिक्त रनों के रूप में 8 रन शामिल थे।

कटरा क्रिकेट क्लब की ओर से प्रिंस ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए, बिन्नी ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया और प्रदीप ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटरा क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी और 8 विकेट खो दिए। कटरा की ओर से विनय ने सर्वाधिक 57 रन बनाए जबकि रंजीत ने 13 और हिमालय ने 8 रनों का योगदान दिया। टीम को अतिरिक्त रूप से 22 रन मिले लेकिन वो जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रहे।

इस अवसर पर एसएसपी रियासी परमवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी कटरा विपिन चंद्र, एसडीपीओ डॉ. भीष्म दुबे, थाना प्रभारी कटरा ख्यातिमान खजुरिया, स्पोर्ट्स क्लब कटरा के वरिंदर केसर, अरुण शर्मा, रमणीक नवादा, हनी, अमरीक सिंह, शुभम शर्मा, राशिद सहित कई गणमान्य अतिथि और खेल प्रेमी उपस्थित थे।

अपने संबोधन में एसएसपी परमवीर सिंह ने कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत इस प्रकार के खेल आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से जोड़ना और उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखना है। उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ का भी आभार जताया कि टूर्नामेंट के आयोजन हेतु श्री माता वैष्णो देवी स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट ने स्थानीय युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया और खेल के प्रति उनका उत्साह भी बढ़ाया। पुलिस द्वारा ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रखने की उम्मीद जताई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह

Powered By Sangraha 9.0