खेती का पैटर्न बदलकर लाभ में परिवर्तित करने के लिए अच्छे खाद-बीज के साथ उन्नत तकनीकी जरूरीः शिवराज सिंह

12 Oct 2025 19:50:01
लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह में शिवराज


लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह में शिवराज


अपना घर के कार्यक्रम में शामिल हुए शिवराज


- विदिशा में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहानभोपाल, 12 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेती का पैटर्न बदलकर कैसे लाभ में परिवर्तित करें, इसके लिए अच्छे खाद, बीज के साथ-साथ उन्नत तकनीकी जरूरी है। उन्होंने किसानों से आव्हान किया कि मिट्टी परीक्षण जरूर कराएं, ताकि अनावश्यक खाद से खेती जमीन को बचाया जा सकें।

केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान रविवार को विदिशा जिले के ग्राम बामनखेडा में आयोजित धान कृषकों से आयोजित संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आईआईआर दिल्ली से पहली बार बासमती धान की किस्म पीबी 1885 व 1886 को प्रायोगिक तौर पर लगाई गई है। पहले मैं स्वयं प्रयोग करुंगा, इसके पश्चात किसानों को अभिप्रेरित करूंगा। उन्होंने बताया कि इस किस्म में दवा डालने की जरूरत नहीं पड़ती है। भारतीय कृषि अनुसंधान के द्वारा प्रमाणित बासमती के इस बीज का उत्पादन अन्य बीजो की तुलना में अधिक उत्पादन देता है और पानी भी कम लगता है। उन्होंने कहा कि एकीकृत कृषि यूनिट का मकसद है कि हम खेती के साथ-साथ अन्य उत्पाद जैसे फल सब्जी और गौपालन से खेती को मुनाफे में परिवर्तित करें।

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के छोटे-छोटे ग्रुपो में इस प्रकार के आयोजन कर उन्हें सुगमता से जानकारी देना और प्रश्नोत्तरी संवाद के माध्यम से उनकी कृषि संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान करना है। कार्यक्रम को हरियाणा पानीपत के कृषक प्रीतम सिंह ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किए गए नवाचारो को रेखांकित किया। उन्होंने कृषि की भाषा सीखने के लिए सदोउदाहरण प्रस्तुत किए।

ग्राम बामनखेडा के प्रगतिशील कृषक बृजेश दुबे ने बासमती धान की नई किस्म पीबी 1885 एवं 1886 अपने खेतों में लगाई गई है, केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने उन खेतों में पहुंचकर धान का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद प्रगतिशील कृषक प्रीतम सिंह ने धान वैरायटी के अंतरो पर भी गहन प्रकाश डाला। इस मौके पर विधायक मुकेश टण्डन, नटेरन जनपद पंचायत के सदस्य अंशुल शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ग्राम वामनखेडा में धान फसल पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम को कृषि वैज्ञानिकों, कृषि विभाग के अधिकारियों तथा प्रगतिशील कृषक प्रीतम सिंह, कुलविन्दर सिंह तथा श्योपुर जिले के कृषक गुरूप्रताप सिंह, गुरविन्दर सिंह, त्रिलोक सिंह, जसपाल सिंह ने कृषि क्षेत्र में नवाचारों के माध्यम से कम लागत पर अधिक उत्पादन पर गहन प्रकाश डाला और किसानों की जिज्ञासाओं का भी समाधान मौके पर किया गया।

केन्द्रीय मंत्री चौहान रविवार को विदिशा जिले के प्रवास के दौरान विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए। सबसे पहले विट्ठल नगर में स्थित अपना घर आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने नवीन व्यापार आध्या इंटरप्राइजेस के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की।

चौहान ने विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भी किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों की गाथा त्याग, तपस्या और बलिदान की कहानी है। आपातकाल के समय जब मुझे गिरफ्तार किया था, उस समय मैं 11वीं कक्षा में पढ़ता था। दो दिन बाद मेरी परीक्षा थी और पुलिस वाले मुझे घसीटते हुए थाने लेकर गए। आज की युवा पीढ़ी शायद नहीं जानती कि आपातकाल के समय हमने क्या-क्या कष्ट झेले थे। घुटनों और कोहनियों पर डंडे मारे गए, गालियाँ दी गईं, किसी को बिजली के करंट के झटके दिए गए, किसी को बर्फ की सिल्ली पर सुला दिया गया। इंदिरा जी ने उस समय लोकतंत्र को अपने पैरों तले रौंद दिया था।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि तथा मीसाबंदियों के अलावा गणमान्य नागरिक, मीडियाकर्मी मौजूद रहे।___________

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Powered By Sangraha 9.0