नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.)। युवा कांग्रेस में पांच नए सचिव और एक संयुक्त सचिव सहित कुल छह लोगों की अतिरिक्त नियुक्ति की गई है। यह जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को एक बयान में दी।
नियुक्त किए गए सचिवों में अबिन वर्की कोडियाट्टू, अभिजीत केएम, डॉ. महिपाल गढ़वी, सदफ खान और लिली श्रीवास शामिल हैं। साथ ही करण चौरासिया को संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। पार्टी के मुताबकि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गईं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर