भारतीय दल प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के लिए फिर इस हफ्ते जाएगा अमेरिका

13 Oct 2025 15:30:01
भारत और अमेरिका के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 13 अक्‍टूबर (हि.स)। प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल इस सप्‍ताह अमेरिका की यात्रा पर जाएगा। दोनों पक्ष इस समझौते की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं। प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अमेरिका के साथ बातचीत अच्छी तरह आगे बढ़ रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि भारत और अमेरिका के बीच आगामी बातचीत एक प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर केंद्रित है। एक रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि दोनों पक्ष समझौते के पहले भाग के लिए शरद ऋतु की समय-सीमा पर विचार कर सकते हैं। हाल के महीनों में भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताएं प्रगति और गतिरोध के बीच झूलती रही हैं। टैरिफ तनाव के कारण उत्पन्न अंतराल के बाद सितंबर में दोनों पक्षों ने आमने-सामने बातचीत फिर से शुरू की।

उल्‍लेखनीय है कि सभी की निगाहें उस समय-सीमा पर हैं, जो दोनों पक्षों ने मोटे तौर पर नवंबर के लिए डेडलाइन तय की है। इस वर्ष फरवरी में दोनों देशों के नेताओं ने अधिकारियों को प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर वार्ता करने का निर्देश दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0