प्रल्हाद जोशी मंगलवार को विश्व मानक दिवस पर समारोह की करेंगे अध्यक्षता

13 Oct 2025 19:10:01
प्रल्हाद जोशी का फाइल फोटो


नई दिल्‍ली, 13 अक्‍टूबर (हि.स)। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर से किया जा रहा है। मंत्रालय के मुताबिक यह समारोह राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान (एनआईटीएस) में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय प्रकाश संहिता 2025 जारी की जाएगी। साथ ही लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) और बीआईएस मानक पोर्टल के ऑनलाइन मानक विकास (ओएसडी) मॉड्यूल का भी शुभारंभ किया जाएगा।

इस वर्ष के समारोह का विषय, एक बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण: सतत विकास लक्ष्यों के लिए मानक, सहयोग और प्रगति के प्रेरक के रूप में अंतरराष्ट्रीय मानकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देता है। ये मानक संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की प्राप्ति में सरकारों, उद्योगों, शिक्षा जगत और नागरिक समाज के बीच समन्वय के लिए उत्प्रेरक का काम करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0