'कांतारा चैप्टर 1' की दहाड़ से गूंजा बॉक्स ऑफिस, टूटा कई फिल्मों का रिकॉर्ड

13 Oct 2025 12:34:00
ऋषभ शेट्टी - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बेमिसाल कमाई कर रही है और हर गुजरते दिन के साथ नए रिकॉर्ड बना रही है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म अब 11 दिन पूरे कर चुकी है, लेकिन इसकी लोकप्रियता जरा भी कम नहीं हुई है। दर्शकों के सिर पर फिल्म का क्रेज इस कदर चढ़ा है कि हर शो हाउसफुल जा रहा है। लोगों का जबरदस्त प्यार और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना चुके हैं।

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'कांतारा चैप्टर 1' ने अपने दूसरे रविवार यानी 11वें दिन 39 करोड़ रुपये का कारोबार किया। खास बात यह है कि 10वें दिन भी फिल्म ने 39 करोड़ रुपये रुपये कमाए थे। लगातार दो दिनों तक स्थिर कलेक्शन के साथ इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। अब तक फिल्म की कुल भारतीय कमाई 478.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जिससे इसने प्रभास की 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (420 करोड़ रुपये) और आमिर खान की 'दंगल' (387.38 करोड़ रुपये) जैसी ऐतिहासिक फिल्मों को पछाड़ दिया है।

इतना ही नहीं, 'कांतारा चैप्टर 1' ने प्रभास की 'सालार: पार्ट 1' (406 करोड़ रुपये), रजनीकांत की 'जेलर' (348.55 करोड़ रुपये) और रणबीर कपूर की 'संजू' (342.57 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। इस शानदार स्पीड से कमाई करते हुए अब फिल्म का अगला लक्ष्य विक्की कौशल की मेगा ब्लॉकबस्टर 'छावा' है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था। दर्शकों की दीवानगी और फिल्म की अपार सफलता को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि 'कांतारा चैप्टर 1' इस साल की सबसे बड़ी सिनेमाई विजय बनकर उभरी है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0