मुरादाबाद, 13 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में देहरादून में आयोजित नॉर्थ जोन/प्री नेशनल पिस्टल राइफल टूर्नामेंट में मुरादाबाद के कांठ तहसील निवासी रिदित यादव ने सोमवार अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया है।
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 5 से 16 अक्टूबर तक देहरादून के महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज की त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित हो रही नॉर्थजोन/प्री-नेशनल पिस्टल/राइफल टूर्नामेंट में सबयूथ कैटेगरी में मुरादाबाद की कांठ तहसील के अकबरपुर सिहाली निवासी रिदित यादव (13 वर्ष) ने सोमवार को हुए मैच में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। रिदित यादव के पिता मनेंद्र सिंह 'मनी यादव' व माता नीशू यादव पेशे से बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल