बीजापुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को प्रेशर आईईडी में विस्फाेट से एसटीएफ का जवान घायल हो गया। उसे भोपालपटनम में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर भेजा गया है।
बीजापुर जिले में भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क एरिया के ग्राम चिल्लामरका के जंगल में सुरक्षाबलों की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम आज सुबह एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। इस दौरान नक्सलियों द्वार लगाये गये प्रेशर आईईडी में विस्फाेट होने से एसटीएफ का एक जवान घायल हाे गया है। भोपालपटनम में प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर भेजा गया है।
बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवान की हालत सामान्य एवं खतरे से बाहर है। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और संदिग्ध इलाकों की घेराबंदी की जा रही है। नक्सलियों की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और क्षेत्र में नक्सल विराेधी अभियान और अधिक सशक्त रूप से जारी रहेगा। गौरतलब है कि विगत पांच दिनाें में नक्सलियों द्वार लगाये गये प्रेशर आईईडी से दो जवान और एक बालक घायल हाे चुके हैं।
बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में वर्ष 2025 में आईईडी ब्लास्ट की ये हुईं घटनाएं-
10 अक्टूबर : बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में आदिवासी बच्चा घायल।
9 अक्टूबर : नारायणपुर में 5 किलो का आईईडी मिला, बीडीएस ने किया नष्ट।
4 अक्टूबर : बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र में आईईडी विस्फोट, महिला नक्सली घायल।
29 सितंबर : अबूझमाड़ में भारी मात्रा में आईईडी बरामद, 5 विस्फोटक नष्ट।
29 सितंबर : बीजापुर में 10 किलो का आईईडी बरामद।
30 अगस्त : बीजापुर के गोरना और मनकेली के बीच 10 किलो का आईईडी मिला।
18 अगस्त : बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में जवान का बलिदान।
14 अगस्त : बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल।
5 अगस्त : बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में ग्रामीण घायल।
20 जुलाई : भोपालपट्टनम में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में नाबालिग घायल।
14 जुलाई : बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र में आईईडी पर पड़ा पैर, चार घायल।
2 जुलाई : बीजापुर में पुटु बीनने के लिए गया ग्रामीण आईईडी की चपेट में आया।
9 जून : सुकमा आईईडी ब्लास्ट में एएसपी का बलिदान।
30 मई : बीजापुर के मद्देड़ नेशनल पार्क में आईईडी ब्लास्ट, 3 ग्रामीण घायल।
6 मई : बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ अधिकारी घायल।
26 अप्रैल : बीजापुर में डीआरजी का जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आया।
21 अप्रैल : बीजापुर आईईडी ब्लास्ट, सीएएफ जवान का बलिदान।
9 अप्रैल : बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ जवान घायल।
7 अप्रैल : अबूझमाड़ के जंगल में आईईडी ब्लास्ट, एक ग्रामीण घायल।
4 अप्रैल : नारायणपुर में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट, 1 की मौत, एक घायल।
30 मार्च : बीजापुर नक्सल एनकाउंटर के दूसरे दिन आईईडी ब्लास्ट, महिला की मौत।
28 मार्च : नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, बस्तर फाइटर्स का जवान घायल, बीजापुर के चेरपाल पालनार में 45 किलो का आईईडी बरामद।
23 मार्च : बीजापुर में एसटीएफ की गाड़ी आईईडी ब्लास्ट की चपेट में 2 जवान घायल।
20 मार्च : बीजापुर में गंगलूर के कुरचोली और भीमाराम 3 आईईडी बरामद. अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट, 2 जवान घायल।
7 मार्च : नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, मजदूर की मौत, एक घायल।
21 फरवरी: अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट, डीआरजी जवान घायल।
15 फरवरी : बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, जवान घायल।
18 जनवरी : नारायणपुर आईईडी विस्फोट में बीएसएफ के 2 जवान घायल।
16 जनवरी: बीजापुर में आईईडी विस्फोट, दो कोबरा कमांडो घायल।
12 जनवरी: सुकमा आईईडी ब्लास्ट में 10 साल की बच्ची घायल, बीजापुर में दो पुलिसकर्मी घायल।
10 जनवरी : ओरछा में प्रेशर आईईडी विस्फोट की 2 घटनाएं, ग्रामीण की मौत, 3 घायल।
06 जनवरी : बीजापुर मे आईईडी ब्लास्ट कर गाड़ी उड़ाई, 8 जवानों का बलिदान।
3 जनवरी : बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 3 जवान घायल।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे