शुरू होने से पहले ही बंद हुई 'रामरी', सिद्धांत चतुर्वेदी की नई फिल्म पर पड़ा ब्रेक

13 Oct 2025 18:58:01
सिद्धांत चतुर्वेदी - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


सिद्धांत चतुर्वेदी की बहुप्रतीक्षित एक्शन-क्रिएचर फिल्म ‘रामरी’ लंबे समय से चर्चा में रही है। फिल्म में मोहित रैना ने भी एक अहम भूमिका निभाने वाले थे और खबरें थीं कि खुद अजय देवगन इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करने वाले थे। फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह था क्योंकि कहानी, एक्शन और क्रिएचर-कॉन्सेप्ट सभी का आकर्षक मिश्रण था। इसके अलावा फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी, जिससे इसे और व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचने की उम्मीद थी।

हालांकि अब फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'रामरी' को बीच में ही बंद करने का फैसला लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने कहा, फिल्म पर एक साल से अधिक समय से काम चल रहा था। विषय और शेड्यूल के कारण यह एक महंगी फिल्म बन गई थी, लेकिन बजट की कमी ने इसे रोक दिया। नेटफ्लिक्स कहानी और प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित था, लेकिन फिल्म में काफी कुछ दांव पर था। इन सभी कारणों के चलते निर्माताओं ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला नहीं किया।

बताया जा रहा है कि फिल्म 1945 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित थी और इसकी कहानी, सेट डिज़ाइन, एक्शन और क्रिएचर वर्क के लिए काफी महंगी साबित हो रही थी। इतने बड़े पैमाने और बजट वाले प्रोजेक्ट के लिए समय, निवेश और संसाधनों का संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण रहा।

हालांकि, अभी तक फिल्म के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस कदम से न केवल फैंस बल्कि फिल्म की पूरी टीम काफी निराश नजर आ रही है। सिद्धांत चतुर्वेदी और मोहित रैना के फैंस अब केवल उम्मीद कर सकते हैं कि भविष्य में इस प्रोजेक्ट या किसी समान बड़े प्रोजेक्ट के साथ वे वापस स्क्रीन पर धमाका करें। इस फैसले ने यह साफ कर दिया है कि बड़े बजट और हाई-कॉन्सेप्ट फिल्मों के लिए सही समय, संसाधन और वित्तीय योजना कितनी महत्वपूर्ण होती है। फिलहाल, 'रामरी' को अब नेटफ्लिक्स पर देखने का सपना अधूरा ही रह गया है, लेकिन फैंस की नजरें अब सिद्धांत और मोहित की आने वाली फिल्मों पर टिकी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0