सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ियों ने 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता में लहराया मुरादाबाद का परचम

13 Oct 2025 19:50:01
सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्मानित हुए  69 वीं प्रदेशीय विद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता में परचम लहराने वाले मुरादाबाद के खिलाड़ी।


मुरादाबाद, 13 अक्टूबर (हि.स.)। गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 7 से 11 अक्टूबर तक आयोजित 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता में मुरादाबाद के पहलवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। मुरादाबाद के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में कुल छह पदक अपने नाम किए हैं। इनमें एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। स्टेडियम के खिलाड़ियों के लिए सोमवार को सोनकपुर स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस प्रतियोगिता में सबसे शानदार प्रदर्शन अंडर-14 बालिका वर्ग की खिलाड़ी दिव्या ने किया जिन्होंने 30 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता में मुरादाबाद का झंडा ऊंचा किया। इसी वर्ग में सारा ने 36 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में निशी गुर्जर ने 50 किग्रा वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। वहीं अंडर-17 बालक वर्ग (फ्री स्टाइल) में अयान खान ने 45 किग्रा भार वर्ग मेंशानदार मुकाबला कर रजत पदक अपने नाम किया। अंडर-17 ग्रीको-रोमन शैली में नकुल चौहान (60 किग्रा) और अभिजीत विश्नोई ( 65किग्रा) ने बेहतरीन संघर्ष करते हुए कांस्य पदक जीते। इसके अलावा शादाब खान, दिक्षित पवार, नकुल और दियांशु पाल ने भी अपने-अपने भार वर्गों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पदक जीतने में नाकाम रहे।

पदक विजेता खिलाड़ियों के विजयी आगमन पर सोमवार को सोनकपुर स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव अजय पाठक, कुश्ती संघ के अध्यक्ष पवन कुमार सिसोदिया, उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, राम कृपाल और कोच गोविंद कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Powered By Sangraha 9.0