ट्रम्प ने मिस्र में सीजफायर समझौते के दौरान कहा, “आइए सहयोग की भावना जारी रखें”

13 Oct 2025 23:59:00

शार्म अल-शेख (मिस्र), 13 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मिस्र के शार्म अल-शेख में विभिन्न विश्व नेताओं के साथ सीजफायर समझौते पर हस्ताक्षर के मौके पर कहा कि यह ऐतिहासिक समझौता मध्य पूर्व में एक नई दिशा की ओर इशारा करता है।

ट्रम्प ने कहा, “यह पहली बार है जब मध्य पूर्व संकट लोगों को अलग करने के बजाय एक साथ ला रहा है। हम घोषणा करते हैं कि हमारा भविष्य पिछली पीढ़ियों की लड़ाइयों से संचालित नहीं होगा, जो कि मूर्खता है। इसलिए, आइए हम उस सहयोग और सद्भाव की भावना को जारी रखें, जिसने हमें इस अद्भुत और ऐतिहासिक सफलता तक पहुंचाया।”

पदस्थ मंच पर खड़े विश्व नेताओं के सामने बोलते हुए ट्रम्प ने खुद को “डीलमेकर” बताया और कहा कि यह समझौता “सबसे बड़ा” साबित हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, “यह सब एक छोटे से समय में एक साथ आ गया। महानतम सौदे अक्सर ऐसे ही होते हैं, और यही यहां हुआ। और शायद यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा होगा।”

अपने संबोधन के बाद, ट्रम्प ने उपस्थित नेताओं के साथ निजी तौर पर “थोड़ी बातचीत” भी की।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0