बंगरा में पहलवान दिखाएंगे दम, सांसद ने किया शुभारम्भ

13 Oct 2025 18:38:01
बृजभूषण


उरई, 13 अक्टूबर (हि.स.)। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के बंगरा जीआईसी मैदान में सोमवार को भव्य प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। इस विशाल आयोजन का उद्घाटन गोण्डा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह ने फीता काटकर कर किया। सांसद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का माध्यम बनते हैं। यहां के पहलवान भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम की पहली कुश्ती 95 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवानों के बीच लड़ी गई, जिसमें पहलवानों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। मैदान में मौजूद दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का उत्साह बढ़ाते नजर आए। इस प्रदेश स्तरीय कुश्ती दंगल का आयोजन दीपक दिगुनिया कुठौंदा एवं सुदामा दीक्षित के नेतृत्व में किया गया है। आयोजन के दौरान क्षेत्र भर से आए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पहलवानों से लेकर पुरुष एवं युवा वर्ग के पहलवान शामिल हैं, जो प्रदेश के कोने-कोने से प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता दो दिनों तक लगातार चलेगी।

उद्घाटन समारोह में गोण्डा सांसद ब्रज भूषण सिंह के साथ मंच पर डॉ. निरोत्तम तिवारी, विधायक मूलचंद्र निरंजन, जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, आशीष दीक्षित सहित कई जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर माधौगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विकेश बाबू, बंगरा चौकी प्रभारी तथा भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहे, ताकि आयोजन शांति और सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न हो।

बंगरा जीआईसी मैदान में इस दंगल के दौरान पहलवानों की जोरदार भिड़ंत देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में दर्शक उमड़े। यह प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जालौन जिले के लिए गौरव का विषय बन गई है, जिसमें स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। आयोजकों ने बताया कि अगले दिन होने वाले फाइनल मुकाबलों में कई नामी पहलवानों के आमने-सामने आने की सम्भावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Powered By Sangraha 9.0