महाराष्ट्र के धुले में मिला मंकी पॉक्स का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

13 Oct 2025 19:36:02
फाईल फोटो: मंकी पॉक्स


मुंबई, 13 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के धुले जिले के सरकारी डायमंड अस्पताल में इलाज करवा रहे एक मरीज की मंकी पॉक्स की दोनों रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई हैं। इसके बाद मरीज को एक अलग आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी जांच शुरू कर दी गई है। भारत में अब तक इसके 35 मामले मिल चुके हैं, जबकि महाराष्ट्र में यह पहला मामला है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

धुले जिले के सरकारी डायमंड अस्पताल के सूत्रों ने आज बताया कि इस अस्पताल में मिला मरीज एक पुरुष है और उसकी उम्र लगभग 45 साल है। मरीज पिछले चार साल से सऊदी अरब में रह रहा था। वह 2 अक्टूबर को वहाँ से धुले आया था। इसके बाद मरीज की तबीयत खराब होने लगी और अगले दिन उसे इलाज के लिए धुले के सरकारी डायमंड अस्पताल ले जाया गया। मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर जब उसका टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

मरीज का इलाज चल रहा था, तभी डॉक्टर में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे, तो नगर निगम की टीम ने मरीज के ब्लड सैंपल लिए। इन सैंपल को जांच के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया तो मरीज की मंकीपॉक्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद जब दोबारा ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए तो दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद मरीज को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, मरीज के परिजनों की जांच और मरीज के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Powered By Sangraha 9.0