जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में लगी भीषण आग, 15 यात्री झुलसे

14 Oct 2025 18:16:01
Photo


Photo


- हादसे में 10 से 12 लोगों की जलने से मौत होने की आशंका

जैसलमेर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। पर्यटन नगरी जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। शहर के नजदीकी थईयात गांव के पास हुए इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई। बचने के लिए लोग चलती बस से कूद गए। हादसे में 15 से अधि‍क लोग झुलस गए। नौ झुलसे लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है। बस में 57 लोग सवार थे। नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने हादसे में 10 से 12 लोगों की जलने से मौत होने की आशंका व्‍यक्‍त की है।

निजी बस डेली रूटीन के तहत दोपहर करीब तीन बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में थईयात गांव के पास अचानक चलती बस के पिछले हिस्से में धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे का समाचार मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। झुलसे यात्रियों को जैसलमेर के राजकीय जवाहिर हॉस्पिटल लाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इस संबंध में जिला प्रशासन जैसलमेर की ओर से आवश्यक सूचना जारी कर कहा गया है कि जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग जाने की दुःखद घटना सामने आई है। जिला प्रशासन घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हो गया है तथा राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से किए जा रहे हैं। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और यात्रियों की सहायता में जुटी हुई हैं। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि इस घटना से संबंधित वे किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए निम्न हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें -9414801400, 8003101400, 02992-252201 और 02992-255055। जिला प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर बनाए हुए है एवं आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

Powered By Sangraha 9.0