वित्त मंत्री चार दिन के कर्नाटक दौरे पर, किसान प्रशिक्षण केंद्रों का करेंगी उद्घाटन

14 Oct 2025 17:03:00
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का फाइल फोटो


वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के चार दिवसीय कार्यक्रम विवरण


नई दिल्‍ली, 14 अक्‍टूबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार से कर्नाटक के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह किसान प्रशिक्षण केंद्रों और कृषि प्रसंस्करण के लिए साझा सुविधा केंद्रों का उद्घाटन करेंगी।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक यात्रा के दौरान वित्त मंत्री उन युवाओं से भी बातचीत करेंगी, जो पीएम इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) के तहत शामिल हुए हैं। राज्यसभा में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चिलावदगी गांव में मुरमुरे की एक एमएसएमई इकाई का भी दौरा करेंगी। सीतारमण कर्नाटक यात्रा के दौरान कृषि प्रसंस्करण के लिए किसान प्रशिक्षण केंद्रों और सामान्य सुविधा केंद्र (सीएफसी) का उद्घाटन करने के अलावा कर्नाटक ग्रामीण बैंक के प्रदर्शन की समीक्षा भी करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0