जी20 देशों की पर्यावरण संबंधी अंतिम वार्ता दक्षिण अफ्रीका में शुरू

14 Oct 2025 20:09:00

केप टाउन, 14 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में सोमवार को जी20 समूह देशाें के पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह (ईसीएसडब्ल्यूजी) की अंतिम तकनीकी एवं मंत्रिस्तरीय बैठकें शुरू हो गई हैं।

बैठक का उद्घाटन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के वन, मत्स्य पालन और पर्यावरण मंत्री डायोन जॉर्ज ने कहा कि इस सप्ताह की चर्चाएं ईसीएसडब्ल्यूजी मंत्रिस्तरीय घोषणा को अपनाने का आधार तैयार करेंगी। इसे 'केप टाउन घोषणा' के नाम से जाना जाएगा।

उन्होंने कहा, “यह घोषणा अफ्रीकी धरती पर जी20 की पहली पर्यावरणीय उपलब्धि होगी। यह व्यावहारिक सहयोग का नक्शा तैयार करेगी, जो पुख्ता आधाराें के साथ इसके क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करेगी।”

मंत्री के अनुसार, घोषणा तीन प्रतिबद्धताओं की पुष्टि करेगी जिसमें मौजूदा अंतरराष्ट्रीय समझौतों को तेजी से लागू करना, विकसित और वि कासशील देशों के बीच वित्त और तकनीक सहायता से सहयोग को गहरा करना तथा पर्यावरण संबधी सभी क्षेत्रों में पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करना शामिल हैं।

सप्ताहभर चलने वाली बैठकों में प्रतिनिधि जैव विविधता एव संरक्षण, भूमि क्षरण, मरुस्थलीकरण, सूखा एवं जल स्थिति, रसायन एवं कचरा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, वायु गुणवत्ता और महासागर एवं तट जैसे प्राथमिक क्षेत्रों पर चर्चा होगी।

ये बैठकें बुधवार तक चलेंगी और इसके परिणाम गुरुवार से शुक्रवार तक होने वाली मंत्रिस्तरीय बैठक को प्रभावित करेंगे। इन्ही वार्ताओं के नतीजे अगले महीने के अंत में होने वाले जी20 देशों के नेताओं की शिखर बैठक को प्रभावित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0