body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
पटना, 14 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने छह (06) उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 2 महिलाएं शामिल हैं। इमामगंज से दीपा कुमारी (मांझी की बहू) को टिकट दिया गया है। चार मौजूदा विधायकों को दोबारा मौदान में उतारा गया है, जबकि अतरी और कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से नए चेहरों को मौका दिया गया है।
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने खुद टिकट बंटवारे की घोषणा करते हुए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। सूची में कई महत्वपूर्ण और हाई-प्रोफाइल सीटें शामिल हैं।
हम पार्टी के प्रत्याशियों की सूची और उनके विधानसभा क्षेत्रों के नाम
ज्योति देवी- बाराचट्टी
दीपा मांझी- इमामगंज
रोमित कुमार- अतरी
प्रफुल्ल मांझी-सिकंदरा
ललन कुमार- कुटुंबा
अनिल सिंह- टिकारी
जानकारों का ऐसा मानना है कि हम ने यह सूची जारी कर उन सीटों पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है, जहां पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ना चाहती है। यह ऐलान बिहार के चुनावी माहौल में एक नई गर्मी लाएगा और इन सीटों पर अब मुकाबला और भी रोचक होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी