भारत 15 अक्टूबर से अमेरिका के लिए सभी श्रेणियों की डाक सेवाएं फिर से शुरू करेगा

14 Oct 2025 18:34:00
भारतीय डाक विभाग के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 14 अक्‍टूबर (हि.स)। भारतीय डाक विभाग 15 अक्टूबर से अमेरिका के लिए सभी श्रेणियों की अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाएं फिर से शुरू करेगा।

संचार मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारतीय डाक विभाग 15 अक्टूबर, 2025 से संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के लिए सभी श्रेणियों की अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाएं पुनः शुरू हो जाएंगी। यूएसए प्रशासन के कार्यकारी आदेश के बाद अमेरिका के लिए डाक सेवाओं को पहले निलंबित कर दिया गया था। डाक विभाग ने कहा कि अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) दिशा-निर्देशों के अनुसार नए टैरिफ नियम के तहत भारत से अमेरिका को भेजे जाने वाले डाक शिपमेंट पर घोषित सामान मूल्य का 50 फीसदी तय की गई है, जो नए शुल्क नियमों के तहत लागू होगी।

भारतीय डाक ने कहा कि आयात शुल्क के संग्रह और प्रेषण के लिए अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) द्वारा शुरू की गई नई नियामक आवश्यकताओं के कारण यह निलंबन आवश्यक हो गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0