मीरजापुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में छानबे क्षेत्र के बबुरा गांव में मंगलवार को ठाकुर ब्रह्म नवयुवक मंगल दल सेवा समिति द्वारा आयोजित अंतरप्रांतीय कुश्ती दंगल में दर्शकों ने रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया। इस दंगल में जौनपुर के केशरी सोनू ने वाराणसी के केशरी बबलू पहलवान को काला जंग दांव से हराकर 51 हजार रुपये की इनामी राशि अपने नाम की।
दंगल का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह और समाजसेवी सुनील शुक्ला ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। मुकाबलों में हरियाणा के पहलवानों का दबदबा देखने को मिला। हरियाणा की सोनम ने लखनऊ की सरिता को पटखनी देकर इनामी कुश्ती अपने नाम की, जबकि वाराणसी की कोमल ने गोंडा की रानी को ढाक दांव से चित किया। कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र सिंह और नीलकांत पांडेय ने किया। निर्णायक की भूमिका में पृथ्वीराज सिंह और अनिल त्रिपाठी मौजूद रहे। अन्य प्रमुख पहलवानों में गुलराज सिंह, मंगलेश्वर मिश्रा, संजीव सिंह, वीरेंद्र सिंह, सरिश सिंह, अभय सिंह, गंगाधर सिंह, राजेश पांडेय, सुशांत सिंह शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा