वेनेजुएला में सोने की खदान ढहने से कम से कम 14 की मौत

14 Oct 2025 16:37:00
वेनेजुएला में सोने की खदान


कैराकास, 14 अक्टूबर (हि.स.)। वेनेजुएला के बोलीवार राज्य में भारी बारिश के बाद एक सोने की खदान ढहने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना एल कैलाओ नगरपालिका स्थित स्वर्ण खदान में हुई।

इस बीच राष्ट्रीय आपदा प्रणाली की टीमों ने बताया कि दुर्घटना में 14 लाेगाें के मारे जाने की पुष्टि हुई है। लापता लाेगाें की तलाश के प्रयास जारी हैं।

खदान की अलग-अलग जगहों से तीन शव बरामद किए गए हैं जबकि अन्य मृतकाें के शवाें की बरामदगी की काेशिश की जा रही हैै। अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “बचाव कार्य पहली चरण में है। क्षेत्र के सभी शाफ्टों से पानी को पंप करके जल स्तर कम किया जा रहा है। इसके बाद नए सिरे से बचाव प्रयासों का मूल्यांकन किया जाएगा।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0