पीवीएल 2025: मुंबई मेटियर्स ने कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स को पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में हराया

14 Oct 2025 22:41:01
पीवीएल 2025


- कार्तिक बने प्लेयर ऑफ द मैच

हैदराबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग पावर्ड बाय स्कैपिया के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई मेटियर्स ने मंगलवार को कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स को 15-7, 7-15, 13-15, 15-8, 15-11 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। मुकाबला हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेला गया, जहां दर्शकों ने हर सर्व और स्पाइक के साथ रोमांच का लुत्फ उठाया।

मुंबई के सेटर ओम लाड वसंत ने सटीक पास के साथ टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, वहीं पीटर अलस्टेड ओस्टविक ने एरिन वर्गीस के स्पाइक्स को रोककर शुरुआती बढ़त हासिल की। मुंबई की मजबूत डिफेंस लाइन ने पहले सेट में टीम को नियंत्रण बनाए रखने में मदद की।

हालांकि शुरुआती झटके के बाद, कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने शानदार वापसी की। हेमंत और अमल के. थॉमस के अटैक ने मैच को बराबरी पर ला दिया। अमरिंदरपाल सिंह ने डिफेंस में लगातार शानदार ब्लॉक्स लगाए, जबकि सेटर मौशिन और अटैकर अभिषेक के प्रदर्शन ने कोच्चि को तीसरा सेट जिताने में अहम भूमिका निभाई।

लेकिन अनुभव और संयम का परिचय देते हुए, मुंबई मेटियर्स ने चौथे और निर्णायक पांचवें सेट में शानदार पलटवार किया। कार्तिक ए और विपुल कुमार के कोर्ट पर आने के बाद टीम का खेल और मज़बूत हो गया। अमित गुलिया के शानदार रिसेप्शन और शुभम चौधरी की डिफेंसिव मजबूती ने निर्णायक सेट में मुंबई को बढ़त दिलाई।

अंतिम क्षणों में मैथियास लोफ्टेसनेस के आक्रामक हमलों ने मुंबई को जीत की ओर अग्रसर किया। कोच्चि ने सर्विस के ज़रिये दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन मुंबई ने निर्णायक पलों में संतुलन बनाए रखते हुए मैच अपने नाम किया।

इस जीत के साथ मुंबई मेटियर्स ने 4 मैचों में 11 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखा है, जबकि कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स 5 मैचों के बाद 9वें स्थान पर हैं। कार्तिक को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0