फास्टैग वार्षिक पास को मात्र दो महीने में 25 लाख लोगों ने खरीदा

15 Oct 2025 18:02:01
एनएचएआई


नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। फास्टैग वार्षिक पास ने लॉन्च के केवल दो महीनों में 25 लाख उपयोगकर्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया है। 15 अगस्त को शुरू की गई इस योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर अब तक 5.67 करोड़ लेनदेन हो चुके हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के मुताबिक, फास्टैग वार्षिक पास 3 हजार रुपये के एकमुश्त शुल्क पर एक साल की वैधता या 2 सौ टोल प्लाजा क्रॉसिंग के लिए होता है। यह पास इस समय देश के करीब 1,150 टोल प्लाजा पर काम कर रहा है और सभी गैर-कमर्शियल वाहनों के लिए उपलब्ध है। ये पास सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर ही मान्य हैं। इसे किसी और को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। हालांकि राज्य राजमार्ग, स्थानीय निकायों के एक्सप्रेसवे, टोल या पार्किंग के भुगतान के लिए फास्टैग वॉलेट का ही इस्तेमाल होगा।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0