हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित

15 Oct 2025 15:38:01
हांगकांग सिक्सेज के लिए अफगानिस्तान की टीम


काबुल, 15 अक्टूबर (हि.स.)। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए अपनी सात सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर तक हांगकांग के टिन क्वॉन्ग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा।

अनुभवी ऑलराउंडर गुलबदीन नायब टीम की अगुवाई करेंगे। नायब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 160 से अधिक मैचों का अनुभव रखते हैं और उन्हें टीम का सबसे अहम खिलाड़ी माना जा रहा है। उनके साथ करीम जनत टीम में ऑलराउंडर के रूप में मजबूती जोड़ेंगे।

टीम के मुख्य विकेटकीपर की भूमिका इकराम अलिखिल निभाएंगे, जो वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए भरोसेमंद प्रदर्शन कर चुके हैं। वे मध्यक्रम में स्थिरता के साथ-साथ विकेट के पीछे भी मजबूत विकल्प होंगे।

क्रिकेट हांगकांग, चाइना के निदेशक अनुराग भटनागर ने कहा, “हम पहली बार टीम अफगानिस्तान को हांगकांग सिक्सेस में शामिल कर बेहद उत्साहित हैं। उनका आक्रामक खेल इस टूर्नामेंट के लिए बिल्कुल उपयुक्त है और हमें उम्मीद है कि वे इस बार बड़ा प्रभाव छोड़ेंगे।”

अरिवा स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक रजनेश चोपड़ा ने कहा, “हांगकांग सिक्सेस 2025 में अफगानिस्तान की भागीदारी उनके विश्व क्रिकेट में उभरते दबदबे को दर्शाती है। उनका जज़्बा और प्रतिस्पर्धात्मक रवैया इस टूर्नामेंट की भावना से मेल खाता है।”

टीम में शरफुद्दीन अशरफ भी शामिल हैं, जो बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर होने के साथ-साथ बड़े शॉट लगाने में भी सक्षम हैं। इसके अलावा युवा ऑलराउंडर फारमानुल्लाह साफी घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर चुके हैं।

मार्च, 2024 में टी20आई डेब्यू करने वाले 22 वर्षीय इजाज अहमद अहमदजई भी टीम का हिस्सा हैं। घरेलू सर्किट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की पहचान रखने वाले 20 वर्षीय सेदिकुल्लाह पाचा टीम को मजबूती देंगे।

हांगकांग सिक्सेस 2025 में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार पूलों में बांटा गया है। अफगानिस्तान अपना पहला मुकाबला नेपाल के खिलाफ 7 नवंबर को खेलेगा।

अफगानिस्तान की टीम

गुलबदीन नायब (कप्तान), इकराम अलिखिल (उपकप्तान),

करीम जन्नत, शरफुद्दीन अशरफ, फारमानुल्लाह साफी, इजाज अहमद अहमदजई, सेदिकुल्लाह पाचा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0