अमित शाह गुरुवार को करेंगे ‘भगोड़े अपराधियों का प्रत्यर्पण–चुनौतियां और रणनीतियां’ सम्मेलन का उद्घाटन

15 Oct 2025 18:40:01
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को दिल्ली में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए


नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन ‘भगोड़े अपराधियों का प्रत्यर्पण–चुनौतियां और रणनीतियां’ का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अंतरराष्ट्रीय जांचों के क्षेत्र में एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। इसी कड़ी में यह सम्मेलन भगोड़ों को भारत वापस लाने के लिए रणनीतिक और समन्वित दृष्टिकोण पर विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करेगा।

सम्मेलन में केंद्र और राज्य पुलिस एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे, जो अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग, भगोड़ों का पता लगाने और उन्हें भारत वापस लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के समन्वय पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा विदेश मंत्रालय (एमईए) और गृह मंत्रालय (एमएचए) सहित अन्य संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इसमें भाग लेंगे।

दो दिवसीय इस सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया जाएगा, जिनमें विदेशी देशों से सहयोग प्राप्त करने के लिए औपचारिक और अनौपचारिक माध्यमों का प्रभावी उपयोग, भगोड़े अपराधियों का पता लगाने में तकनीक की भूमिका, प्रत्यर्पण के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण और वांछित अपराधियों के वित्तीय गतिविधियों का विश्लेषण शामिल है। विशेष रूप से नार्को अपराध, आतंकवाद, साइबर अपराध, संगठित अपराध और आर्थिक अपराधियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

बयान के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह ने इस वर्ष जुलाई में विदेशों में छिपे भगोड़ों को भारत वापस लाने के लिए समन्वित दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया था। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सीबीआई ने यह सम्मेलन आयोजित किया है ताकि कानूनी और राजनयिक माध्यमों से समयबद्ध तरीके से भगोड़ों की वापसी सुनिश्चित की जा सके।

वर्तमान में विभिन्न देशों में 300 से अधिक प्रत्यर्पण अनुरोध लंबित हैं। इन मामलों में विलंब और कानूनी पेचिदगियों के कारण भारत को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई संगठित आपराधिक गिरोहों से जुड़े अपराधी देश छोड़कर विदेशों में रह रहे हैं और वहीं से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। सम्मेलन में इन चुनौतियों से निपटने और त्वरित प्रत्यर्पण सुनिश्चित करने के लिए ठोस रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में ‘भारतपोल’ पोर्टल का शुभारंभ किया था, जिसे सीबीआई ने विकसित किया है। यह पोर्टल देशभर की जिला पुलिस इकाइयों, राज्य पुलिस, केंद्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सीबीआई को एक मंच पर लाकर सूचनाओं के निर्बाध आदान-प्रदान को सक्षम बनाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0