ब्रैम्पटन ब्लिट्ज ने मॉन्ट्रियल रॉयल टाइगर्स को हराकर जीता पहले कनाडा सुपर 60 लीग का खिताब

15 Oct 2025 12:44:00
ट्रॉफी के साथ ब्रैम्पटन ब्लिट्ज की टीम


वैंकूवर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। ब्रैम्पटन ब्लिट्ज ने मॉन्ट्रियल रॉयल टाइगर्स को मंगलवार रात (भारतीय समयानुसार बुधवार) 8 विकेट से हराकर पहले कनाडा सुपर 60 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। बीसी प्लेस में खेले गए फाइनल मुकाबले में ब्रैम्पटन ब्लिट्ज ने मॉन्ट्रियल रॉयल टाइगर्स को आठ विकेट से हराया।

टाइगर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 69 रन पर सिमट गई। ब्रैम्पटन के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। डिलन हेलीगर ने 4 विकेट मात्र 9 रन पर झटके। डेविड वीज़े ने 3 विकेट 6 रन पर और क्रिस ग्रेव्स ने 3 विकेट 16 रन पर लेकर टाइगर्स को 8 ओवर में ही पवेलियन भेज दिया। बल्लेबाजों में सिर्फ शाकिब अल हसन (29 रन, 12 गेंद) और दिलप्रीत बाजवा (18 रन, 8 गेंद) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रैम्पटन ब्लिट्ज ने मात्र 5.5 ओवर में जीत दर्ज कर ली। मार्टिन गप्टिल ने 23 रन (13 गेंद) की नाबाद पारी खेली, जबकि जेम्स विंस ने 34 रन (16 गेंद) बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। एलेक्स डेविस ने छक्का लगाकर टीम को विजयी अंत दिलाया।

सेमीफाइनल में गप्टिल और स्मीड की तूफानी बल्लेबाजी

दिन के पहले सेमीफाइनल में ब्रैम्पटन ब्लिट्ज ने मिसिसॉगा मास्टर्स को नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्टिन गप्टिल (79 रन, 25 गेंद) और विल स्मीड (63 रन, 21 गेंद) ने 6.5 ओवर में ही 141 रनों की साझेदारी कर मैच लगभग तय कर दिया। गप्टिल ने 11 छक्के और 2 चौके लगाए, जबकि स्मीड ने 8 छक्के और 1 चौका लगाया।

इससे पहले मास्टर्स की ओर से लियुस डी प्लोई (43) और सिकंदर रजा (29) ने तेज शुरुआत दी। शुभम रंजन (25) और रैयान पठान (19) ने तेज रनों से स्कोर 148 तक पहुंचाया। ब्रैम्पटन के लिए पियूष चावला ने 2 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए।

मॉन्ट्रियल रॉयल टाइगर्स ने वैंकूवर किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई

पहले सेमीफाइनल में मॉन्ट्रियल रॉयल टाइगर्स ने वैंकूवर किंग्स को 24 रन से हराया। निक हॉब्सन ने 23 गेंदों में 50 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम को 100/6 तक पहुंचाया। किंग्स के लिए बलतेज सिंह ने 3/21 के आंकड़ों के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की।

जवाब में वैंकूवर की टीम शाकिब अल हसन (2/5) और रयान हिगिंस (2/16) की सटीक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 10 ओवर में 76/7 तक ही पहुंच पाई। मैक्स चू (25), ओबस पीनार (20) और जसकरनदीप सिंह (16) की कोशिशें नाकाम रहीं।

सीजन अवॉर्ड्स:-

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: डेविड वीज़े (149 रन, 9 विकेट) – ब्रैम्पटन ब्लिट्ज

टॉप स्कोरर: लियुस डी प्लोई (238 रन, 6 पारियां) – मिसिसॉगा मास्टर्स

टॉप विकेट टेकर: डिलन हेलीगर (13 विकेट, 7 मैच) – ब्रैम्पटन ब्लिट्ज

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0