मुर्शिदाबाद के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसे चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

15 Oct 2025 18:16:01

कोलकाता, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिले मुर्शिदाबाद में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर चार बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों के अनुसार, ये सभी लालगोला सीमा से अवैध रूप से भारत में घुसे थे और स्थानीय व्यक्ति के ठिकाने पर छिपे हुए थे। जिला पुलिस की ओर से बुधवार शाम जारी बयान में बताया गया है कि इन लोगों ने सोमवार शाम को घुसपैठ की थी जिसके बाद पुलिस को भनक लगी और मंगलवार रात भर तलाशी अभियान चला कर पकड़ा गया।

पुलिस ने छापेमारी कर चारों बांग्लादेशी घुसपैठियों और उन्हें पनाह देने वाले भारतीय व्यक्ति को लालगोला क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि इन विदेशी नागरिकों के भारत में आने के मकसद की जांच की जा रही है। साथ ही, दो अन्य भारतीयों की भी तलाश की जा रही है, जिन पर बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ में मदद करने का संदेह है।

सभी आरोपितों को मुर्शिदाबाद जिला अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है।

हाल ही में मुर्शिदाबाद के ही रानीनगर क्षेत्र में भी चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हरुडांगा इलाके से उन्हें पकड़ा गया था।----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Powered By Sangraha 9.0