मेजबान हांगकांग ने हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए टीम घोषित की

15 Oct 2025 17:21:00
हांगकांग चीन टीम


नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए मेजबान हांगकांग ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर को हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में होगा। अनुभवी ऑलराउंडर यासिम मुर्तजा की अगुवाई में हांगकांग अपने घरेलू दर्शकों के सामने दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगा। मुर्तजा ने 60 से ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हांगकांग का प्रतिनिधित्व किया है और हाल ही में एशिया कप 2025 में टीम का हिस्सा थे।

हांगकांग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक बाबर हयात विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। एक शतक सहित 2000 से ज्यादा टी20 रन बनाने वाले हयात टीम में बहुमूल्य अनुभव और स्थिरता लेकर आते हैं। टीम में एक और अहम बल्लेबाज अंशुमान रथ हैं, जो ओडिशा में जन्मे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय में लंबा अनुभव है। शीर्ष क्रम में उनकी निरंतरता उन्हें टीम के बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा बनाती है।

टीम के बारे में बात करते हुए हांगकांग के कोच कौशल सिल्वा ने एक बयान में कहा, हांगकांग सिक्सेस एक अनूठा प्रारूप है जो हमारे खिलाड़ियों की ताकत के अनुकूल है। हम हांगकांग में आने वाले कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ियों से चुनौती मिलने को लेकर उत्साहित हैं। इस टूर्नामेंट की एक समृद्ध विरासत है, जिसमें खेल की कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं सामने आती हैं। हमारा उद्देश्य न केवल अच्छा प्रदर्शन करना है, बल्कि उस विरासत का सम्मान करना और हांगकांग के क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करना है।

हांगकांग चीन ने कभी भी हांगकांग सिक्सेस नहीं जीता है, लेकिन 2009 में दक्षिण अफ्रीका से आखिरी गेंद पर हारकर उपविजेता बनकर वे खिताब के करीब पहुंच गए थे। 2025 के संस्करण के लिए उन्हें श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ पूल डी में रखा गया है।

हांगकांग, चीन टीम

यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (विकेटकीपर), अंशुमन रथ, ऐजाज खान, निजाकत खान, एहसान खान, नसरुल्ला राणा

टीम कोच: कौशल सिल्वा

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस 2025 में 12 टीमें भाग लेंगी जिन्हें चार पूलों में विभाजित किया गया है। हांगकांग चीन अपने अभियान की शुरुआत 7 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Powered By Sangraha 9.0