साइबर हमलों में ईरान के तीन महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया गयाः ईरानी अधिकारी

15 Oct 2025 15:57:00
मोहम्मद अमीन अघामिरी


तेहरान, 15 अक्टूबर (हि.स.)। ईरान ने कहा है कि हाल के सप्ताह में साइबर हमलाें में उसके तीन महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिन्हें सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया है।

देश के राष्ट्रीय साइबरस्पेस केंद्र के प्रमुख एवं सुप्रीम काउंसिल ऑफ़ साइबरस्पेस के सचिव मोहम्मद अमीन अघामिरी ने मंगलवार को यहां साइबर सुरक्षा निगरानी से जुड़े राष्ट्रीय सम्मेलन में यह बात कही। अघामिरी ने कहा कि डिजिटल सेवाओं पर जनता की बढ़ती निर्भरता साइबर सुरक्षा को राष्ट्रीय महत्व का विषय बनाती है और इसमें किसी भी व्यवधान से व्यापक असंतोष फैल सकता है।

उन्होंने कहा, साइबरस्पेस ज़मीन, समुद्र, वायु और अंतरिक्ष के साथ अब युद्ध का पांचवां क्षेत्र बन गया है। ऐसे में इस दाैरान किसी भी देश के बुनियादी ढांचे पर विनाशकारी हमले, जनमत को निशाना बनाने वाले मनोवैज्ञानिक अभियान, सैन्य या ख़ुफ़िया उद्देश्यों के लिए ऑनलाइन डेटा का उपयोग और जबरन वसूली एवं तोड़फोड़ के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले साइबर हथियार प्रमुख ताैर पर इस्तेमाल में लाए जाते हैं।

अघामिरी ने साइबर बीमा जैसी नई पहलों की भी घोषणा की, जिन्हें केंद्रीय बीमा संगठन के साथ समन्वय में विकसित किया गया है। हाल ही में ईरान का पहला साइबर बीमा लाइसेंस जारी किया गया है। उन्हाेंने कहा कि साइबर युद्ध भले ही खामोश हो, लेकिन ईरान ने कुशल मानवीय कार्यक्षमता की बदौलत इसे अपनी ताकत बना लिया है। अघामिरी ने सभी साइबर सुरक्षा पेशेवरों का आह्वान किया कि वे जनता के विश्वास की रक्षा, गोपनीयता की रक्षा और देश की डिजिटल स्थिरता सुनिश्चित करे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0