मेसी ने तोड़ा असिस्ट का रिकॉर्ड, अर्जेंटीना ने प्यूर्टो रिको को 6-0 से रौंदा

15 Oct 2025 15:39:00
लियोनेल मेसी


मियामी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। अर्जेंटीना ने मंगलवार को खेले गए एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल फ्रेंडली मैच में प्यूर्टो रिको को 6-0 से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में एलेक्सिस मैक एलिस्टर और लुटारो मार्टिनेज ने दो-दो गोल दागे, जबकि कप्तान लियोनेल मेसी ने दो असिस्ट देकर इतिहास रच दिया।

यह मुकाबला शिकागो से बदलकर मेसी की एमएलएस क्लब इंटर मियामी के होम ग्राउंड पर खेला गया। मेसी ने मैच में पूरे 90 मिनट तक खेलते हुए दो गोल में अहम पास दिए। इसके साथ ही वे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा असिस्ट (60) करने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने नेमार के 59 असिस्ट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

लिवरपूल क्लब के मिडफील्डर एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने 14वें मिनट में हेडर से पहला गोल किया। इसके बाद मेसी के शानदार थ्रू बॉल पर गोंजालो मॉन्टीएल ने 23वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया। मैक एलिस्टर ने 36वें मिनट में अपना दूसरा गोल करते हुए हाफ टाइम तक स्कोर 3-0 पहुंचा दिया।

64वें मिनट में प्यूर्टो रिको के स्टीवन एचेवर्रिया ने आत्मघाती गोल किया, जिससे अर्जेंटीना की बढ़त 4-0 की हो गई। 63वें मिनट में मैदान पर उतरे लुटारो मार्टिनेज ने 79वें और 84वें मिनट में लगातार दो गोल कर जीत को और भव्य बना दिया। उनका दूसरा गोल मेसी के असिस्ट पर आया।

कम टिकट बिक्री के कारण इस मैच को शिकागो से मियामी शिफ्ट किया गया था। अर्जेंटीना ने इससे पहले शुक्रवार को कोलंबिया को 1-0 से हराया था। प्यूर्टो रिको ने सेंट विन्सेंट एंड ग्रेनेडाइंस को 2-1 से मात दी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0