सेना के लिए असॉल्ट राइफलें खरीदी जाएंगी, अमेरिकी कंपनी को 659 करोड़ का ऑर्डर

15 Oct 2025 18:56:02
अमेरिकी असॉल्ट राइफल


- नाइट विजन के सहायक उपकरणों से लैस राइफलों से लंबी दूरी तक निशाना लगाने में होगी आसानी

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सेना के लिए अमेरिकी कंपनी सिग सॉयर से असॉल्ट राइफलें खरीदी जाएंगी। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को 73 हजार राइफलें खरीदने के लिए 659 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। यह असॉल्ट राइफलें नाइट विजन के सहायक उपकरणों से लैस होंगी, जिससे राइफलों की लंबी प्रभावी रेंज का पूरा फायदा उठाने में आसानी होगी। अमेरिकी कंपनी सिग सॉयर से पहले खरीदी गईं राइफलें कश्मीर और पूर्वोत्तर में नियंत्रण रेखा के साथ-साथ आतंकवाद विरोधी अभियानों में इस्तेमाल की जा रही हैं। पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात पैदल सेना की बटालियनों को भी सिग सॉयर राइफलें दी गईं हैं।

​रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए 7.62 x 51 मिमी सिग-716 असॉल्ट राइफलों के साथ-साथ सहायक उपकरणों के लिए रात्रि दृष्टि (इमेज इंटेंसिफायर) के लिए 659 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। सैनिकों को सिग-716 असॉल्ट राइफलें मिलने के बाद लंबी दूरी के रेंज तक निशाना लगाने में आसानी होगी। ये राइफलें तारों की रोशनी में भी 500 मीटर की प्रभावी रेंज तक के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम हैं। 51 फीसदी से अधिक स्वदेशी सामग्री के साथ यह खरीद रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस पहल से घटकों के निर्माण और कच्चे माल की आपूर्ति में शामिल लघु उद्यमों को भी लाभ होगा।

भारतीय सेना ने फरवरी 2019 में अमेरिकी कम्पनी 'सिग सॉयर' से 600 मीटर दूरी तक मार करने की क्षमता वाली 72 हजार 400 सिग-716 असॉल्ट रायफलें खरीदी थीं। फास्ट-ट्रैक प्रोक्योरमेंट (एफटीपी) सौदे के तहत 647 करोड़ रुपये से खरीदी गईं 7.62X51 मिमी. कैलिबर असॉल्ट राइफल्स की दिसम्बर 2019 में आपूर्ति हुई। सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित उत्तरी कमान को यह राइफलें दी गईं। भारतीय सेना की सभी पैदल सेना की बटालियनों को कम से कम 50 प्रतिशत सिग सॉयर राइफलें मिली हैं।

पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात पैदल सेना की बटालियनों को सिग सॉयर राइफल अधिक संख्या में मिली हैं, जबकि अन्य बटालियनों को कम से कम 50 प्रतिशत दी गई हैं। इसके अलावा इन राइफल्स का इस्तेमाल भारतीय सेना अपने एंटी-टेरर ऑपरेशन्स में कर रही है। भारतीय सशस्त्र बलों में हथियारों की कमी को पूरा करने के लिए खरीदी गईं 72,400 राइफल्स में से सेना को 66,400, भारतीय वायु सेना को 4,000 और नौसेना को 2,000 दी गईं थीं।​

इससे पहले खरीदी गईं 72,400 राइफलें कश्मीर और पूर्वोत्तर में नियंत्रण रेखा के साथ-साथ आतंकवाद विरोधी अभियानों में इस्तेमाल की जा रही हैं।भारतीय सेनाओं के पास मौजूदा समय में लगभग 20 लाख हथियार उपयोग में हैं। भारतीय सेना विभिन्न प्रकार की असॉल्ट राइफलों का उपयोग करती है, इनमें इंसास (इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम), एके-47, सिग सॉयर 716 और टावर बंदूकें हैं। छोटे हथियारों की सूची में लगभग 10 लाख इंसास राइफलें बड़ा हिस्सा हैं। -----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

Powered By Sangraha 9.0