मॉडर्न पब्लिक स्कूल, शिरडी साईं, सेंट मीरा व आरएसडी एकेडमी की टीमें जीतीं

15 Oct 2025 16:11:00
बास सिटी सहोदय द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में चार मैच खेले गए


मुरादाबाद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। बास सिटी सहोदय द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को चार मैच खेले गए। दिल्ली रोड स्थित एमपीएस स्कूल के मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में दूसरे दिन कांटे की टक्कर हुई। मॉडर्न पब्लिक स्कूल, शिरडी साईं, सेंट मीरा व आरएसडी एकेडमी की टीम ने अपने-अपने मैच जीते।

एमपीएस के प्रधानाचार्य शकील अहमद ने मैच का उद्घाटन किया। पहला मैच मॉडर्न पब्लिक स्कूल और पीएमएस पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। एमपीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 167 रन का लक्ष्य दिया। पीएमएस की टीम 10 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 66 रन ही बना सकी। एमपीएस ने 101 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच आरएसडी एकेडमी और आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। आरएसडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 93 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में आर्यभट्ट की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर ढेर हो

गई।

तीसरा मैच शिरडी साईं विंग-1 और कृष्णा ग्राम भारती स्कूल के बीच हुआ। शिरडी साईं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 124 रन का लक्ष्य दिया। कृष्णा ग्राम भारती की टीम आठ ओवर में महज 39 रन बनाकर ढेर हो गई। चौथा मैच बोनी एनी पब्लिक स्कूल और शिरडी साईं विंग-2 की बीच खेला गया। इसमें बोनी एनी की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। शिरडी साईं की टीम ने 10 ओवर में 78 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में बोनी एनी की टीम 10 ओवर में सात विकेट खोकर 68 रन ही बना सकी। कोच शाहवेज अली ने बताया कि 15 अक्टूबर को एक क्वार्टर फाइनल व दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। मंगलवार को मुकाबलों के दौरान नासिर हुसैन, कीर्ति बाजपेई, व फरमान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Powered By Sangraha 9.0