डॉलर की तुलना में मजबूत हुआ रुपया, 72 पैसे की तेजी के साथ बंद हुई भारतीय मुद्रा

15 Oct 2025 18:50:01
डॉलर की तुलना में 72 पैसे की तेजी के साथ बंद हुआ रुपया


नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने का संकेत देने और डॉलर इंडेक्स की कमजोरी का असर आज भारत के मुद्रा बाजार में साफ नजर आया। मुद्रा बाजार में बने सकारात्मक माहौल के कारण रुपया आज डॉलर की तुलना में मजबूती के साथ बंद हुआ। भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 72 पैसे उछल कर 88.08 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय मुद्रा 88.80 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 54 पैसे की तेजी के साथ 88.26 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के बाद स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण रुपया ओपनिंग लेवल से 13 पैसे कमजोर होकर 88.39 के स्तर तक गिर गया।

इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रुपये को सहारा देने के लिए हस्तक्षेप करने की खबर ने मुद्रा बाजार को काफी प्रभावित किया। इस खबर की वजह से भारतीय मुद्रा 1.05 रुपये की मजबूती के साथ 87.75 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंच गई। हालांकि, बाद में रिजर्व बैंक की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं होने पर रुपया इस स्तर से नीचे लुढ़कने लगा। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 72 पैसे की तेजी के साथ 88.08 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर के साथ ही ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी मजबूत प्रदर्शन किया। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 25.55 पैसे की तेजी के साथ 117.55 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 15.52 पैसे की बढ़त के साथ 102.44 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Powered By Sangraha 9.0